Special Issue Description


Authors : डॉ. जितेन्द्र कुमार, पूनम (आर. पी)

Page Nos : 130-144

Description :
प्रस्तुत अध्ययन में उ.प्र. महाविद्यालयीय पुस्तकालयों मे क्रमिक प्रबन्धन के विष्लेशणात्मक अध्ययन लिए सात महाविद्यालयों के पुस्तकालय मे 80 पाठकों को प्रष्नावली वितरित की गई, इस प्रकार कुल 560 प्रष्नावलियां वितरित की गई जिसमें से कुल 510 भरी हुई प्रष्नावलियां पुनः प्राप्त हुई जो कि अध्ययन के लिए एक अच्छा ऑकडा है। कर्मचारी प्रबन्धन का मूल्यांकन करने हेतु सम्बन्धित प्रष्नों का प्रष्नावली में निर्माण एवं संग्रहित किया । प्रस्तुत अध्ययन के अन्त मे सस्ंतुतियॉं एवं सुझाव दिये गये है।

Date of Online: 30 March 2015